गुमला, दिसम्बर 1 -- घाघरा। टीबी मुक्त गुमला अभियान के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घाघरा में 50 टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुशल एक्का ने मरीजों को टीबी के लक्षण, सावधानियां,जांच और उपचार संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमित दवा और पौष्टिक आहार से टीबी पूरी तरह ठीक हो सकती है। प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि सरकार टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत व्यापक कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने मरीजों से समय पर दवा लेने, पौष्टिक भोजन करने और नियमित जांच कराने की अपील की। साथ ही कहा कि टीबी पर विजय पाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पोषण किट वितरण कार्यक्रम में हिंडाल्को के सीएसआर विभाग से सेराम अवतार पासवान, अभय भारती, टीबी विभाग के अमित कुमार प्रसाद, संदीप कुमार सह...