गुमला, दिसम्बर 6 -- घाघरा, संवाददाता । प्रखंड कार्यालय परिसर में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा सारथी योजना के तहत शनिवार को कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया और कृषक मित्र सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए, लेकिन ब्लॉक परिसर के सभागार में बैठने की सीमित व्यवस्था के कारण प्रतिभागियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।सभागार में जगह कम होने से कई लोगों को जमीन पर बैठकर प्रशिक्षण लेना पड़ा,जबकि बैठने की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई प्रतिभागी बिना प्रशिक्षण लिए ही लौट गए। उपस्थित लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा कार्यक्रम से पूर्व सुविधाओं का समुचित आकलन नहीं किया गया था। इसी वजह से पूरे प्रशिक्षण सत्र में अव्यवस्था और अफरातफरी की स्थिति बनी रही। कार्यशाला का उद्देश्य बेरोज...