गुमला, जुलाई 19 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में स्कूली छात्रों के लिए चलाई जा रही साइकिल वितरण योजना में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। वितरित की जा रही साइकिलों की गुणवत्ता को लेकर छात्रों और उनके अभिभावकों में भारी असंतोष देखा जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें जो साइकिलें मिली हैं, वे बेहद खराब स्थिति में हैं। इनमें जंग लगे पुर्जे, ढीले ब्रेक, टूटी सीटें और पंक्चर टायर जैसी समस्याएं पाई गई हैं। एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसे जो साइकिल दी गई, वह मरम्मत के बिना चलने लायक नहीं थी। मरम्मत में पांच सौ रुपये तक का खर्च आया है। जो गरीब परिवारों के लिए अतिरिक्त बोझ है। प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने स्वीकार किया कि उन्हें जिला व प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर जल्दबाजी में वितरण करना पड़ा। इसलिए ग...