गुमला, सितम्बर 22 -- घाघरा। श्रीसर्वेश्वरी समूह घाघरा शाखा के 65वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अहले सुबह प्रभातफेरी से हुई। जो मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में प्रखंड मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में निकाली गई। पूरे मार्ग में अघोरेश्वर भगवान राम की जय के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।प्रभात फेरी के उपरांत चांदनी चौक स्थित शाखा परिसर में ध्वजारोहण,पूजन, आरती और सफल योनि का पाठ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं शाम को विशेष आरती,भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समूह पदाधिकारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...