गुमला, मार्च 8 -- घाघरा। प्रखंड के इटकिरी गांव में सरना प्रार्थना सभा के बैनर तले शुक्रवार को 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया। पहान पुजार ने आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह की रस्में पूरी कराईं। धर्मगुरु सत्येंद्र उरांव और चंद्रदेव उरांव ने कहा कि कई परिवार आर्थिक तंगी के कारण विवाह का खर्च वहन नहीं कर पाते। इसलिए सरना प्रार्थना सभा हर वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन करती है, जिससे समाज के लोगों पर आर्थिक बोझ न पड़े।पारंपरिक वेशभूषा में वर-वधुओं ने विवाह की रस्में निभाईं, जहां सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया। इस आयोजन में गांव के दर्जनों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...