गुमला, जून 27 -- घाघरा, प्रतिनिधि । जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के हापामुनी-चुंदरी पथ पर गुरुवार शाम करीब सात बजे तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से सातवीं कक्षा के छात्र उमेश उरांव (13 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक खटंगा का निवासी था और वह नवडीहा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ता था। जानकारी के मुताबिक उमेश स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटने के बाद दोस्तों के साथ बाहर निकला था। आशंका है कि हादसे के समय उसके दोस्त साथ थे,जो दुर्घटना के बाद मौके से भाग गए। हादसे के बाद उमेश को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...