गुमला, दिसम्बर 22 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा थाना क्षेत्र के पलमा डुगडुगिया निवासी बाइक सवार बिरिया उरांव (65) की सोमवार को वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना टोटाम्बी के केनटोली के समीप हुई। जानकारी के अनुसार बिरिया उरांव अपने दामाद करमचंद के साथ पनसो बाजार से बैल खरीद कर एक व्यक्ति को घर पहुंचाने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान केनटोली के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बिरिया उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि दामाद करमचंद घायल हो गया।घायल करमचंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिसई-पुसो सड़क पर बाइक और ऑटो की टक्कर,...