गुमला, दिसम्बर 7 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा-गुमला एनएच 143ए पर स्थित टोटांबी पुल के पास शनिवार को हुए सड़क हादसा मारे गये बाइक सवार की पहचान हो गई। मृतक कोयल उरांव टोटो-सांवरिया निवासी थी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक अन्य युवक अजय उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। परिजनों के अनुसार अजय और कोयल दोनों घाघरा आए थे और शाम को मोटरसाइकिल से अपने घर टोटो-सांवरिया लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि कोयल घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया,जबकि अजय को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। रविवार को परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक की पहचान की। कोयल उरांव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...