गुमला, जुलाई 15 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा-गुमला राष्ट्रीय उच्च पथ - 143 पर दोदांग के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान गुमला थाना क्षेत्र के पनसो गांव निवासी दुर्गेश उरांव (20 वर्ष) के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार दुर्गेश पल्सर बाइक से घाघरा से खरका होते हुए अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान दोदांग के पास वह ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय उसकी पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में दस्तावेजों और परिजनों के आधार पर शिनाख्त की गई। घटना की सूचना मिलते ही घाघरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...