गुमला, मई 9 -- घाघरा प्रतिनिधि जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी निवासी सूरज उरांव (22 वर्ष) ने शादी से तीन दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूरज की शादी 11 मई को होने वाली थी। गुरुवार को परिजनों को लड़की पक्ष के यहां मेहमानी के लिए जाना था, लेकिन खुशी और जश्न का माहौल अचानक गम में बदल गया। सूरज का शव गुरुवार को घर से करीब डेढ़ किमी दूर शौच करने जा रहे लोगों ने झाड़ी कुदुर नामक स्थान पर पेड़ से लटका हुआ देखा। शव की सूचना तुरंत परिजनों और घाघरा थाना को दी गई। परिजनों ने बताया कि शादी की तैयारियों के बीच रात को वे मिठाई बना रहे थे। सूरज अपने कमरे में चला गया था। सुबह यह दुखद घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलने के बाद घाघरा थाना के थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...