गुमला, फरवरी 25 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के बालाखटंगा परसाटोली निवासी वृद्ध चरकु उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार रविवार रात चरकु और उसकी पत्नी खाना खाकर अलग-अलग कमरों में सोने चले गए।सोमवार सुबह जब चरकु काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसकी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उसने आसपास के लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि चरकु छत पर लगे धरने से लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...