गुमला, जुलाई 12 -- घाघरा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ दिनेश कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉअरविंद कुशल एक्का ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके परिवार नियोजन के साधनों का वितरण किया गया। बीडीओ ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वास्थ्य सहिया और कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए आम जनता से परिवार नियोजन अपनाने की अपील की।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एक्का ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या को केवल सामूहिक प्रयास और जन-जागरूकता से नियंत्रित किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में बीडीओ व चिकित्सा पदाधिक...