गुमला, सितम्बर 22 -- घाघरा। विकास भारती विशुनपुर द्वारा आयोजित विकास मैराथन और साइकिल रेस को लेकर रविवार को चांदनी चौक के समीप आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और विभिन्न लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अक्टूबर को 34वां डॉ. कार्तिक उरांव स्मृति साइकिल रेस 51 किमी बकसीडीपा लाहरदगा से चिंगरी तक आयोजित होगी। वहीं 15 अक्टूबर को घाघरा से चिंगरी तक 28 किमी की विकास मैराथन दौड़ होगी और 16 अक्टूबर को सिंगबोगा मैराथन नेतरहाट से चिंगरी तक आयोजित की जाएगी। नामांकन के लिए 30 रुपये शुल्क रखा गया है और फॉर्म घाघरा में विभिन्न स्थानों पर वितरित किए जाएंगे। इंट्री और जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8757075200 जारी किया गया है। बैठक में बिपिन बिहारी सिंह, अनिल भगत, सुनील प्रसाद, द...