गुमला, सितम्बर 12 -- घाघरा। देवाकी पेट्रोल पंप के पास एमवीआई रॉबिन अजय सिंह ने गुरुवार को वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बॉक्साइट ट्रक सहित कई वाहनों के कागजातों की जांच की गई। जिन वाहनों के दस्तावेज दुरुस्त नहीं पाए गए, उनसे मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान कुल 91,750 रुपये की राशि वसूल की गई। एमवीआई ने कहा कि यातायात नियमों का अक्षरशः पालन जरूरी है, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। मौके पर विभागीय कर्मी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...