गुमला, अगस्त 2 -- घाघरा प्रतिनिधि घाघरा प्रखंड के चूल्हामाटी क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक लाख रुपये मूल्य की अवैध सखुआ बोटा जब्त की है। यह सखुआ बोटा एक पिकअप वैन में भरकर तस्करी के इरादे से ले जाई जा रही थी, लेकिन वन विभाग की सतर्कता से तस्करों की योजना विफल हो गई।सूचना मिलते ही वनरक्षी सनील राम के नेतृत्व में टीम चूल्हामाटी पहुंची और चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया, लेकिन टीम को देखते ही चालक वाहन छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया। जांच में वैन से अवैध रूप से लदी शाल की लकड़ी के बोटे बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। वन विभाग ने वाहन सहित लकड़ी जब्त कर ली है और मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...