गुमला, जून 7 -- घाघरा। बीजेके कंप्यूटर सेंटर के निदेशक शिशुपाल उरांव ने जैक इंटर कला परीक्षा में जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रोहित महतो का केक काटकर और पुरस्कार देकर सम्मान किया। श्री उरांव ने कहा कि रोहित महतो हमारे सेंटर का प्रतिभाशाली छात्र है, जिसने न केवल जिले बल्कि सेंटर का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने रोहित के उज्जवल भविष्य की कामना की। रोहित महतो कंप्यूटर ज्ञान में भी दक्ष हैं। इस अवसर पर सेंटर के निदेशक शिशुपाल उरांव, रोहित महतो और सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...