गुमला, जुलाई 13 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा थाना क्षेत्र के बड़ा हुटार गांव में 16 वर्षीय युवक रतिया उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार रतिया मोबाइल पर लगातार गेम खेल रहा था, जिसे लेकर उसके बड़े भाई राजू उरांव ने उसे डांटते हुए मोबाइल छीन लिया और कहीं छुपा दिया। इससे नाराज़ होकर रतिया ने घर की छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे। जब काफी देर तक रतिया दिखाई नहीं दिया, तो उसकी मां ने तलाश शुरू की और एक कमरे में उसका शव झूलता पाया। सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसआई उपेंद्र पाठक ने बताया कि घटना मोबाइल को लेकर पारिवारिक विवाद के कारण हुई। पुलिस मामले क...