गुमला, अगस्त 26 -- घाघरा। घाघरा पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में शामिल तीन नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया। तीनों आरोपी घाघरा थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं।थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने बताया कि 10 जून को गम्हरिया स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर 10 मोबाइल बरामद किए गए। बताया गया कि घाघरा क्षेत्र में युवाओं के बीच नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। नशे की लत पूरी करने के लिए कई नाबालिग भी चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...