गुमला, जून 8 -- घाघरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नेतरहाट रोड स्थित मिसिका ट्रेडर्स में चोरों ने शनिवार की मध्यरात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान संचालक आकाश साहू ने बताया कि चोरों ने काउंटर में रखे नगद दस हजार ,एक एलईडी टीवी और सीसीटीवी सेटअप का डीवीआर चुरा लिया। कुल मिलाकर लगभग 50 हजारा मूल्य के सामान की चोरी हुई है। आकाश के अनुसार चोरों की मंशा दुकान के अंदर रखी दो मोटरसाइकिल चुराने की भी रही होगी। दुकान के बाहर एक हथौड़ा पड़ा मिला। जिससे अंदेशा है कि चोरों ने शटर का ताला तोड़ने के बाद बाइक ले जाने की कोशिश की थी। इसी दौरान संयोगवश सीमेंट लदा एक ट्रक दुकान के पास आकर रुका। ट्रक चालक ने चोरों की गतिविधि देख कर शोर मचाया और दौड़ा। जिससे चोर बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित ने घाघरा थाना में चोरों के...