गुमला, जून 21 -- घाघरा, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण मकरा मोड़ से मकरा गांव तक जाने वाली कच्ची सड़क पूरी तरह गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो गई है। इस रास्ते पर स्थित प्रखंड का एकमात्र प्लस टू सीबीएसई एफिलिएटेड मॉडल स्कूल और आसपास के गांवों तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। स्कूल आने-जाने के लिए प्रतिदिन लगभग एक दर्जन स्कूल बसों का संचालन इसी रास्ते से होता है, जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे हैं। कीचड़ और जलजमाव के चलते वाहन फंसने की आशंका बनी रहती है, जिससे बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे। यही नहीं मकरा, कठरटोली जैसे गांवों के ग्रामीण भी इसी रास्ते से प्रखंड मुख्यालय आते-जाते हैं। अब रास्ते की दुर्दशा के कारण बाइक की बजाय लोग पैदल चलना ज्यादा सुरक्षित समझ रहे हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क की...