गुमला, दिसम्बर 6 -- घाघरा। घाघरा-लोहरदगा एनएच-143 ए पर नवडीहा के समीप एक बॉक्साइट ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चढ़या निवासी पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में आशीष उरांव और उनकी पत्नी शांति देवी को गंभीर चोट आईं। दोनों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार आशीष उरांव अपनी पत्नी और चार वर्षीय बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से लरंगो गांव जा रहे थे। इसी दौरान घाघरा से लोहरदगा की ओर जा रही बॉक्साइट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बच्चा बाल-बाल बच गया और उसे हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। घटना के बाद ...