गुमला, जून 10 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में घाघरा निवासी राहुल साहू और कुश महली शामिल हैं। छह जून की रात कॉलेज रोड निवासी अनूप उरांव और जलका रोड निवासी दीपक चीक बड़ाईक के ट्रैक्टर व ट्रक से कुल पांच बैटरियां चोरी कर ली गई थीं। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने आरोपी राहुल साहू की निशानदेही पर एक गड्ढे से चोरी गई सभी बैटरियां बरामद कीं। थाना प्रभारी पुनीत मिंज के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच में जुटी है। घाघरा क्षेत्र में ब्राउन शुगर के बढ़ते उपयोग के चलते युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है और चोरी जैसी घटनाएं ...