गुमला, नवम्बर 6 -- घाघरा, प्रतिनिधि । बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कक्ष में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जनहित में चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने 10 से 26 नवंबर तक चलने वाले कुष्ठ खोज अभियान, स्किल सेल जांच,आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, रक्तदान शिविर और टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सहिया ऐसे ग्रामीणों की पहचान करें जिनके शरीर पर दाग या सूनापन दिखे और उन्हें तुरंत जांच के लिए अस्पताल भेजें। सहियाओं को प्रतिदिन तीन लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने और हर माह एक रक्तदाता को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रत्येक माह पांच संभावित टीबी मरीजों की पहचान कर उनका बलगम जांच कराने को क...