गुमला, दिसम्बर 8 -- घाघरा। घाघरा-लोहरदगा एनएच पर पुराना पेट्रोल पंप के समीप कबाड़ी दुकान के पास रांची निवासी विशाल कुमार मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार विशाल कुमार सैमसंग कंपनी में विजिट का कार्य करता है और गुमला से लोहरदगा जाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार था। इसी दौरान तेज गति से आ रही स्कूटी को बचाने की कोशिश में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...