गुमला, जनवरी 14 -- घाघरा प्रतिनिधि। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा-लोहरदगा एनएच-143ए पर स्थित पुराने पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार रात सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। मृतका की पहचान घाघरा नेतरहाट रोड मुहल्ला निवासी 30 वर्षीय सरस्वती देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात नौ बजे सुशील ठाकुर अपनी पत्नी सरस्वती देवी को बाइक पर बैठा कर पुराने पेट्रोल पंप के रास्ते से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सरस्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि सुशील ठाकुर को हल्की चोट आईं। घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को आनन-फानन में सामुदायिक स...