गुमला, दिसम्बर 6 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटांबी पुल के पास शनिवार अपराहन करीब 3.30 बजे हुए सड़क हादसे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत गई ,जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। खबर लिखे जाने तक घायल और मृतक की पहचान नही हो सकी है। पुलिस बाईक नं. के सहारे के मृतक और घायल की शिनाख्त करने में जुटी है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनो बाइक सवार घाघरा से गुमला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टोटांबी पुल के पास बस के चपेट में आये। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया,लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण ...