गुमला, जुलाई 11 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा थाना क्षेत्र के कोटामाटी गांव में बुधवार देर रात फाइलेरिया बीमारी से लंबे समय से पीड़ित 42 वर्षीय ग्रामीण बीरेंद्र उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पांच बच्चों का पिता था, और अपनी मां इतवारी उरांव के साथ रहता था,जबकि पत्नी अलग घर में रहती थी। परिजनों के अनुसार बीरेंद्र बीमारी और मानसिक तनाव के चलते अक्सर शराब के नशे में रहता था। बुधवार की शाम उसकी मां खेत से रोपनी कर लौटने के बाद खाना बनाकर सो गई और बीरेंद्र भी अपने कमरे में चला गया। सुबह दरवाजा बंद देखकर आवाज दी गई,लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने छत से झांक कर देखा तो बीरेंद्र ने बांस के सहारे फांसी लगा ली थी। सूचना मिलने पर एएसआई शंकर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज...