गुमला, जुलाई 22 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के लाभ, बीमा की प्रक्रिया, प्रीमियम दरें, क्षति की स्थिति में मुआवजा प्रक्रिया सहित कई पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार सोनी ने दी।मौके पर प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने किसानों से अपील की कि वे समय पर आवेदन कर योजना से जुड़ें, ताकि सरकार की इस लाभकारी योजना का पूरा लाभ उन्हें मिल सके। बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि किसान अपनी मेहनत और पूंजी खेती में लगाते हैं, ऐसे में प्राकृतिक आपदा या सूखा जैसी स्थिति में फसल बीमा योजना उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।बैठक में सीमा देवी, राजेश बड़ाइक, अग्नि उरांव, लोदो एक्का, अमित सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...