गुमला, जनवरी 29 -- घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ आशीष कुमार मंडल के नेतृत्व में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने गुमला रोड और चांदनी चौक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। यह कार्रवाई उस नोटिस के बाद की गई, जो पहले अतिक्रमणकर्ताओं को दी गई थी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अंचल कर्मी और पुलिस बल मौजूद थे।इस दौरान कई दुकानदारों के ठेले और छज्जे तोड़े गए। कई दुकानदार सीओ आशीष कुमार मंडल के समक्ष अपनी समस्याओं का समाधान मांगते नजर आए, और उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने की चिंता सता रही थी। हालांकि, सीओ ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि 60 लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दी गई थी, जिनमें से 20 दुकानदारों के दुकानों को हटाने के लिए मैप...