गुमला, मई 27 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित घाघरा पोस्टऑफिस विगत एक सप्ताह से ठप पड़ा है। पोस्टऑफिस खुल तो रहा है,लेकिन किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार तेज बारिश और बिजली कड़कने के कारण पोस्टऑफिस का कंप्यूटर सिस्टम जल गया। जिससे ऑनलाइन आधारित सभी सेवाएं ठप हैं। सुदूरवर्ती इलाकों से आने वाले ग्राहक Rs.150 तक भाड़ा खर्च कर पोस्टऑफिस पहुंचते हैं, लेकिन काम न होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि कर्मी यह भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे कि सेवा बहाल कब तक होगी। इससे लोगों में नाराजगी और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...