गुमला, जून 29 -- घाघरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित कपिलमुनी स्टोर के समीप खड़ी एक मालवाहक पिकअप वैन से उच्चके ने ने 52,971 रुपये की नकदी उड़ा ली। घटना को लेकर करौंदी निवासी चालक प्रदीप साहू ने घाघरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चालक प्रदीप के अनुसार वह कंचन राइस मिल से 70 बोरी चावल लोड कर निकला था। मालिक के निर्देश पर पहले 50 बोरी चावल लोहरदगा के मैना बगीचा स्थित विकास स्टोर में अनलोड किया और फिर शेष 20 बोरी चावल लेकर घाघरा के कपिलमुनी स्टोर पहुंचा। वहां गाड़ी खड़ी कर अनलोडिंग में व्यस्त हो गया। इस बीच जब वह दोबारा गाड़ी के पास लौटा तो पाया कि ड्राइवर सीट पर रखे काले प्लास्टिक में बंद 52,971 रुपये की नकदी गायब थी।घाघरा थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी...