गुमला, सितम्बर 19 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा वूमेन फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी की चौथी वार्षिक आम सभा 2024-25 गुरुवार को आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि सचिवालय के महेश कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सभा में कम्पनी की निदेशक कुंती देवी ने बताया कि संगठन से जुड़कर महिलाएं पशुपालन, बागवानी और खेती कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। आने वाले समय में पांच हजार किसानों को टमाटर,मिर्च, मटर, तरबूज और सरसों जैसी फसलों की खेती से जोड़ा जाएगा।कंपनी द्वारा अब तक तेल मिल,हल्दी मिल और बादाम ग्रेडिंग मिल की शुरुआत की जा चुकी है। इसके अलावा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए दो केंद्र खोले गए हैं। जहां किसानों को खाद और दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महेश कुशवाहा ने महिला किसानों से बचत को प्राथमिकता देने और विभिन्न वि...