गुमला, दिसम्बर 26 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के डुको सिकवार निवासी अरुण किंडो ने अपनी नाबालिग पुत्री के गुमशुदा होने को लेकर घाघरा थाना में लिखित आवेदन देकर उसे खोजने की गुहार लगाई है। पिता अरुण किंडो ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी 20 दिसंबर को घर से नहाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने सगे-संबंधियों एवं संभावित ठिकानों पर काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका।थक-हार कर परिजनों ने घाघरा थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और बच्ची की शीघ्र बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और नाबालिग की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...