गुमला, जून 3 -- घाघरा, प्रतिनिधि। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता अपने परिजनों के साथ रविवार देर शाम घाघरा थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इस मामले में 20 वर्षीय पवन उरांव को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना में दिए गये पीडिता के आवेदन के मुताबिक वह फरवरी 2025 से युवक से मोबाइल के मध्यम से बातचीत करती थी। मई महीने में एक शादी समारोह में पवन उरांव ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी,और उसे अपने घर बगैर शादी किये ले गया,जबकि पवन पहले से शादी-शुदा था। पूरे मामले से अवगत होने के बाद पीडिता अपने घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजन को दी। घटना की जानकारी पर...