गुमला, अगस्त 11 -- घाघरा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा समिति चांदनी चौक घाघरा की बैठक रविवार को अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति की पुरानी कार्यकारिणी को यथावत रखा जाएगा और इस वर्ष दुर्गा पूजा पारंपरिक रीति-रिवाजों व भव्यता के साथ मनाई जाएगी। बैठक में पंडाल सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष चर्चा हुई। तय किया गया कि पंडाल को आकर्षक थीम पर सजाया जाएगा और स्थानीय व बाहरी कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे।समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रकाश, पेयजल और फर्स्ट एड की व्यवस्था करने का निर्णय लिया। इसके अलावे पूजा से पूर्व ब्लड डोनेशन कैम्प भी आयोजित किया जाएगा। बैठक में सदस्यों ने कहा कि ...