गुमला, अक्टूबर 6 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का धंधा इन दिनों खुलेआम फल-फूल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, तस्कर अब दिन के उजाले में भी मवेशियों को हांक कर अपने गंतव्य की ओर ले जा रहे हैं। रविवार को चुंदरी गांव के रास्ते से यह गिरोह बड़े आराम से पशुओं को तस्करी के लिए ले गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की उदासीनता और तस्करों के मजबूत नेटवर्क के कारण कोई भी उनसे पंगा लेने की हिम्मत नहीं करता। रात से लेकर दिन तक सड़कों पर उनकी आवाजाही जारी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर पशु तस्करी रोकने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह क्षेत्र तस्करों का सुरक्षित क्षेत्र बन गया है, जिससे स्थानीय शांति और व्यवस्था पर खतरा पैदा हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...