गुमला, मार्च 1 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा थाना क्षेत्र के रन्हे निवासी सोनू सिंह (17 वर्ष) का शव शुक्रवार को एक डोभा से बरामद किया गया। सोनू बुधवार रात करीब आठ बजे आधा घंटे में लौटने की बात कहकर घर से निकला था,लेकिन वापस नहीं आया। सुबह तक उसका कोई पता नहीं चलने पर पिता पारसनाथ सिंह ने घाघरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोनू हाल ही में गोरखपुर से घर लौटा था। शुक्रवार दोपहर गांव के चरवाहों ने डोभा में शव होने की सूचना दी। जब परिजन वहां पहुंचे तो कपड़ों से शव की पहचान सोनू के रूप में हुई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया। शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सोनू की गला दबाकर हत्या करने और एक आंख किसी नुकीली वस्तु से फोड़े जाने के संकेत मिले हैं। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने सोनू की हत्या किये जाने की पुष्टि...