गुमला, जनवरी 28 -- घाघरा। जिले के उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में विभागवार समीक्षात्मक बैठक की। इस क्रम में डीडीसीश्री महतो ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने पीएम जन मन,पीएम आवास,अबुआ आवास, मनरेगा सहित अन्य योजना की जानकारी ली।बैठक में डीडीसी ने कहा वित्तीय वर्ष का समापन के महीने नजदीक आ रहे हैं। इसलिए वित्तीय वर्ष में प्रारंभ किये गए सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश कर्मियों को दी। मौके पर बीपीओ बेबी कुमारी, सहायक अभियंता सत्येंद्र उरांव, शंकर साहू, विजय कुमार विभिन्न विभागों के कर्मी पंचायत सेवक एवं रोजगारसेवक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...