गुमला, जून 27 -- घाघरा, प्रतिनिधि । डीडीसी दिलेश्वर महतो ने गुरुवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जनवितरण प्रणाली के गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉक पंजी और वितरण पंजी की गहन समीक्षा की और गोदाम की व्यवस्थाओं की जानकारी गोदाम संचालक शंकर खेरवार से ली। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने गोदाम में रखे राशन की बारिश से सुरक्षा और समुचित रख-रखाव को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में राशन खराब नहीं होना चाहिए। इसके लिए बेहतर प्रबंधन और सावधानी बरती जाए। मौके पर डीडीसी ने पीडीएस दुकानदारों से भी बातचीत कर राशन वितरण से संबंधित फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ दिनेश कुमार, गोदाम संचालक शंकर खेरवार सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...