गुमला, सितम्बर 24 -- घाघरा प्रतिनिधि। लोहरदगा-घाघरा एनएच- 143 ए पर घाघरा पुराना पेट्रोल पंप के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाईक सवार बबलू उरांव की मौत हो गई ,जबकि साथ सवार प्रिंस उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मंगलवार को देर शाम की है। दोनो घाघरा प्रखंड मुख्यालय के यज्ञ बगीचा के रहने वाले हैं। घटना उस समय हुई जब बबलू उरांव और प्रिंस उरांव नौडीहा से घाघरा की ओर बाईक से आ रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप में डीजल लेने जा रहे एक बॉक्साइट ट्रक को देख कर दोनों घबरा गए और अचानक ब्रेक मार दिया। इससे प्रिंस उरांव सड़क पर गिर गया,जबकि बबलू उरांव ट्रक के नीचे आ गया और ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया। दोनो घायलों को तुरंत ग्रामीणों ने ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बबलू उरांव को मृत घोषित कर दिया। हादसे के ब...