गुमला, मई 26 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा थाना क्षेत्र के कुगांव पंचायत स्थित नावाडीह गांव में रविवार सुबह करीब 5.30 बजे हुए हादसे में किसान बुधमन उरांव (48वर्ष) और उसके दो बैल की बिजली के अर्थिंग तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बुधमन अपने बैलों के साथ खेत की ओर जा रहा था। परिजनों के अनुसार गांव के पीसीसी पथ पर लगे एक विद्युत पोल से अर्थिंग वायर पहले से ही टूट कर सड़क पर गिरा हुआ था। आज सुबह खेत की ओर जाने के दौरान पहले बैल उस तार के संपर्क में आ गए और जब बुधमन ने उन्हें बचाने की कोशिश की,तो वह खुद भी बिजली की चपेट में आ गया। हादसा उसके घर से महज कुछ दूरी पर हुआ। एक माह पहले ही बुधमन ने दोनों बैलों को 32 हजार रुपये में खरीदा था, ताकि खेती का कार्य बेहतर ढंग से कर सके। खेती के अलावे बुधमन ट्रक में बॉक्साइ...