गुमला, अप्रैल 20 -- घाघरा, प्रतिनिधि। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी फौजी लक्ष्मण उरांव शनिवार को जमीन विवाद से परेशान होकर अपने परिवार के साथ अंचल कार्यालय पहुंचा और खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्महत्या की धमकी दे डाली। यह घटना उस समय हुई जब लक्ष्मण अपने हिस्से की जमीन की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचा और न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। इस बाबत लक्ष्मण ने बताया कि उसके चाचा और चचेरे भाइयों द्वारा वर्षों से उसका हिस्सा कब्जे में लेकर बेचा जा रहा है। कई बार थाना व प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाराज लक्ष्मण अपने साथ जर्किन में पेट्रोल लेकर पहुंचा और अंचल परिसर में शरीर पर उड़ेल कर हंगामा शुरू कर दिया। घटना से अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सीओ आशीष मंडल पहुंचे ...