गुमला, जून 10 -- घाघरा। बीडीओ दिनेश कुमार और सीओ आशीष कुमार मंडल की उपस्थिति में सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में जनशिकायत दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंईयां सम्मान योजना के 15, वृद्धा पेंशन के छह,आवास योजना के पांच, सड़क से संबंधित दो,पशुपालन का एक और अंचल कार्यालय से चार आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 21 आवेदन का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि प्रखंड से संबंधित सात और अंचल के तीन आवेदन को आगे प्रोसेसिंग के लिए रखा गया। दो आवेदन जिला स्तर पर अग्रसारित कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...