गुमला, अक्टूबर 27 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदनी चौक छठ मुहल्ला के छठ घाट में इस बार छठ महापर्व को लेकर भव्य तैयारी की गई है। छठ पूजा समिति चांदनी चौक के सदस्यों द्वारा न केवल घाट की सफाई और सजावट की गई है,बल्कि पूरे मार्ग को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। समिति ने एनएच से छठ घाट तक जाने वाले लगभग छह सौ फीट लंबे पीसीसी पथ के दोनों ओर रंग-बिरंगी लाइटों की साज-सज्जा की है। जिससे पूरा क्षेत्र छठमय वातावरण में डूब गया है।घाट पर एक ओर सीढ़ीनुमा संरचना बनाई गई है,वहीं दूसरी ओर किनारे पर भी आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। जर्जर और क्षतिग्रस्त घाट के हिस्सों की मरम्मत कर दी गई है ,ताकि व्रतियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। समिति के सदस्य और ग्रामीणों ने पूरे रास्ते की कई बार सफाई की है। उन्होंने झाड़ू लगाकर धूल-मिट्टी...