गुमला, अक्टूबर 8 -- घाघरा, प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर श्रद्धालु तैयारियों में जुट गए हैं। घाघरा प्रखंड मुख्यालय से सटे छठ मुहल्ला स्थित प्रमुख छठ घाट की स्थिति बेहद जर्जर हो गई है। घाट पर बनी सीढ़ियां कई जगहों पर टूट चुकी हैं और लगातार बारिश के कारण कई हिस्सों में मिट्टी उभर आई है। सीढ़ियों का पीसीसी कार्य ध्वस्त हो गया है। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान व अर्घ्य देने में कठिनाई हो सकती है। वहीं घाट व सड़क के किनारे उगी घास-फूस और झाड़ियां श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनेगी। छठ घाट तक जाने वाली पहुंच पथ भी कई स्थानों पर टूट चुकी है। नंगे पांव चलने वाली छठ ब्रतियों के लिए यह स्थिति जोखिम भरी हो सकती है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द घाट की मरम्मत,सफाई और पहुंच पथ की व्यवस्था की जाए ताकि छठ पर्व ...