गुमला, सितम्बर 29 -- घाघरा प्रतिनिधि। गुमला-लोहरदगा एनएच- 143 ए पर करंजटोली मोड़ के समीप शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया। यह जाम गुटवा-भाया करंजटोली कच्ची सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर किया गया,जो वर्षों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सड़क नहीं बनी और स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड प्रशासन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क जाम में बृद्ध महिलाएं और पुरुष शामिल थे। जिन्होंने लंबे समय से संघर्ष के बाद इस कदम का निर्णय लिया।सड़क जाम की सूचना पर घाघरा सीओ खाखा सुशील कुमार और थाना प्रभारी पुनीत मिंज जाम स्थल पर पहुंचे। पदाधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने एक घंटे बाद जाम हटा दिया। सीओ ने बारिश के बाद सड़क निर्माण कराने का वादा किया।सड़क जाम के कारण व्यवसायिक,निजी और...