गुमला, सितम्बर 23 -- घाघरा, प्रतिनिधि । शारदीय नवरात्र की शुरुआत पर घाघरा प्रखंड के गम्हरिया,नवडीहा और नवाडीह में भव्य कलश यात्राओं का आयोजन किया गया। सैकड़ों महिलाएं और बच्चियां पारंपरिक वेशभूषा में मंगल कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं। पूरे क्षेत्र में माता रानी के जयकारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। नवडीहा दुर्गा पूजा समिति की कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकली और अड़िया नदी तक गई। जहां आचार्य नीलेश मणि पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया। इसके बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर लौटी और विधिवत कलश स्थापना की गई। वहीं, गम्हरिया दुर्गा पूजा समिति की कलश यात्रा केला झरिया नदी तक गई, जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र जल ग्रहण कर मंदिर परिसर में वापसी की और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू हुई। आयोजन समिति ने बत...