गुमला, मई 28 -- घाघरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित चाहत होटल के समीप मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लोहरदगा की ओर से आ रहा बॉक्साइट लदा ट्रक घाघरा की ओर बढ़ रहा था,तभी सामने से आ रही गाड़ी की तेज लाइट से ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया। परिणामस्वरूप ट्रक वहां खड़ी एक यात्री बस से जा टकराया।बस मैकलुस्कीगंज से रायगढ़ सरसिमा जा रही थी और चाहत होटल के समीप खड़ी थी। हादसे में सागर, शिव प्रसाद, संतरा रवि, हबील टोप्पो, प्रमिला देवी, मधु कुमारी और नूनी बाई घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...