गुमला, दिसम्बर 9 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के चट्टी पतराटोली गांव में मंगलवार को पानी भरने के दौरान एक महिला की कुएँ में गिरने से मौत हो गई। मृतका फूलों देवी थी। परिजनों के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे फूलो देवी घरेलू काम के लिए पानी भरने कुएं गई। कुछ समय तक घर न लौटने पर परिजनों ने कुएँ के पास खोजबीन की। इसके बाद उन्हें कुएं से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...