गुमला, नवम्बर 6 -- घाघरा। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र भवन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान रागी के महत्व और उसकी खेती को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने किसानों को मोटे अनाज की खेती, बीजोपचार, कीट प्रबंधन, पौधों में होने वाले रोग व संक्रमण की पहचान और उसके बचाव की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि सही समय पर उचित उपाय अपनाकर किसान मेहनत और लागत के अनुपात में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नीरज कुमार सिंह, एटीएम पूनम बेदिया, कृषक मित्र और प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...